शशि भूषण दूबे कंचनीय,
प्रयागराज: कोरांव थाना क्षेत्र के निश्चिंतपुर गांव में 20 मई को जमीनी विवाद को लेकर हुए दो पक्षों में खूनी संघर्ष के दौरान एक की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि दो की उपचार के दौरान मौत हो गयी थी. तीनों मृतक सगे भाई थे.
उपरोक्त मामले में वादी विंध्यवासिनी पुत्र बरमदीन के द्वारा अभियुक्तगण ज्ञान सिंह आदि 22 नफर के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 193 / 2020 धारा 147, 148, 149, 323, 307, 302, 452, 504, 506, व सेवन सी एल ए एक्ट के विरुद्ध वाद पंजीकृत हुआ था. घटना के तत्काल बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज व एसपी यमुनापार दीपेंद्र नाथ चौधरी सीओ मेजा नवीन नायक ने क्राइम ब्रांच की टीम सहित कोरांव पुलिस को तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे.
जिस क्रम में शुक्रवार को थाना प्रभारी कोरांव राकेश कुमार जायसवाल हमराहियों के साथ संदिग्ध व्यक्तियों व वाहन चेकिंग में मामूर थे. इसी दौरान खास जरिए मुखबिर सूचना मिली की निश्चिंतपुर में लाठी-डंडों से पीट-पीटकर तीन सगे भाइयों की हत्या करने के आरोपी दोहथा मोड़ निश्चिंतपुर पावर प्लांट के समीप कहीं भागने के फिराक में घूम रहे हैं.
जिस पर थाना प्रभारी कोराव हमराहियों के साथ पहुंच उक्त स्थल पर घेराबंदी कर एक जगह से आठ तो एक जगह से पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार अभियुक्तों में सरिता पत्नी प्रेम शंकर, रंजना पुत्री राम सिंह, राजकली पत्नी बुद्धिमान, बंदना पुत्री रामकृष्ण, ज्ञान सिंह पुत्र राम कृष्ण, रवि सिंह पुत्र हरीकृष्ण, धीरज सिंह पुत्र शिवनारायण, प्रेम शंकर पुत्र राम कृष्ण, चंद्रशेखर पुत्र रामकृष्ण, बुद्धिमान सिंह पुत्र हरीकृष्ण, आशीष सिंह पुत्र धीरज सिंह, सुरेंद्र सिंह पुत्र हरीकृष्ण सिंह निवासीगण निश्चितपुर थाना कोरांव धीरज पुत्र राम शिरोमण निवासी कुरारा थाना मांडा शामिल है.
उपरोक्त सभी को धाराओं में निरुद्ध करते हुए जेल भेजा गया. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 6 अदद लाठी, एक अदद कटवासा, एक अदद डबल बैरल दोनाली बंदूक व दो जिंदा कारतूस पुलिस ने बरामद किया है. गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना कोरांव राकेश कुमार जायसवाल, उप निरीक्षक विनोद कुमार सिंह, उपनिरीक्षक बृजेश कुमार यादव, उपनिरीक्षक संजय सोनकर, हेड कांस्टेबल सत्यदेव पाल, अमर सिंह, कृष्ण कुमार यादव, सिद्धेश्वर पांडेय, रविकांत सिंह, लकी यादव, अजय पाल, महिला कांस्टेबल विधु सिंह, ज्योति पांडेय शामिल रहे.