बोकारो: बेरमो अनुमंडल अंतर्गत तेनुघाट ओपी क्षेत्र के चांपी में महिलाओं ने एक महिला को बदचलन का आरोप लगाते हुए अर्द्धनग्न कर घुमाया. साथ ही सबसे पहले महिला को घर से बाहर निकालकर चप्पल चलाए गए, उससे भी लोगों का मन नहीं भरा तो हाथ में रस्सी बांधकर बाल काटे और मुंह में कालिख पोतकर, चप्पलों की माला पहनाकर गांव घुमाया गया, जबकि पुरुष वर्ग तमाशबीन बुने रहे.
तेनुघाट ओपी प्रभारी वीपी सिंह ने कहा कि रात में महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोमिया ले जाया गया है. महिला ने अभी किसी के खिलाफ शिकायत नहीं दी है.