-
कोरोना को देखते हुए निगम ने लिया बड़ा फैसला
-
एक हजार वर्गफीट से ऊपर के मकानों से आधा टैक्स लेने का निर्णय
-
होल्डिंग टैक्स माफ करने का प्रस्ताव पारित, सरकार को भेजा
रांची: कोरोना से तबाह हो चुके लोगों को राहत देने के लिए रांची नगर निगम ने बड़ा फैसला लिया है. निगम ने निर्णय लिया है कि इस वर्ष 1000 वर्गफीट तक के मकानों से टैक्स नहीं लिए जाएंगे. जबकि, एक हजार वर्गफीट से ऊपर के मकानों से आधा टैक्स वसूला जाएगा. इस संबंध में शनिवार को निगम स्टैंडिंग कमेटी की बैठक निगम सभागार में हुई. बैठक में दोनों निर्णय लिए गए.
बैठक में उप महापौर संजीव विजयवर्गीय द्वारा लाये गये इस प्रस्ताव का सभी सदस्यों ने स्वागत किया. मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि हम सरकार के पास इस प्रस्ताव को भेज रहे हैं. सरकार बदले में हमें वह राशि दे. जिससे निगम को हम सुचारू रूप से चला सके. बैठक में मेयर, डिप्टी मेयर के अलावा, नगर आयुक्त मनोज कुमार, उप नगर आयुक्त सहित निगम के पार्षद उपस्थित थे.
सालाना होल्डिंग टैक्स से 50 करोड़ होती है निगम की आय
शहर में कुल 1.95 लाख मकान हैं. इन मकानों से निगम हर वर्ष होल्डिंग टैक्स के मद में 50 करोड़ की राशि वसूलती है. इसी वसूले गये राशि से निगम में साफ सफाई से लेकर कर्मचारियों को वेतन आदि का भुगतान किया जाता है.