सुप्रीम कोर्ट ने बाबरी मस्जिस विध्वंस मामले की सुनवाई कर रहे सीबीआई के विशेष जज एसके यादव के कार्यकाल को बढ़ा दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने एसके यादव को नौ महीने के अंदर मामले पर फैसला सुनाने का आदेश दिया है. सीबीआई के विशेष जज एसके यादव 30 सितंबर को रिटायर होने वाले हैं, पिछली सुनवाई के दौरान उन्होंने कोर्ट को बताया था कि मुकदमा निपटने में छह महीने का वक्त और लगेगा.
सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकारसे जवाब मांगा था कि मामले में फैसला दिए जाने तक विशेष जज के कार्यकाल को कैसे विस्तार दिया जा सकता है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि यह बेहद जरूरी है कि सीबीआई जज एसके यादव मामले की सुनवाई पूरी करके फैसला सुनाएं. बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में लखनऊ की निचली अदालत में लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती और विनय कटियार जैसे बीजेपी के बड़े नेताओं के खिलाफ मुकदमा चल रहा है.