रांची: राष्ट्रीय युवा शक्ति के तत्वावधान में पिछले 2 महीनों से जरूरतमंद लोगों के बीच भोजन एवं सूखा अनाज का वितरण किया जा रहा है. अब तक तकरीबन 1500 लोगों के बीच भोजन एवं सूखे अनाज का वितरण किया गया है. इसके अलावा, पशु पक्षियों को भी आहार मिल सके यह सुनिश्चित किया जा रहा है. संस्था के द्वारा प्रवासी मजदूरों को नई चप्पल दी गई है. इन मजदूरों को आज भोजन कराकर गाड़ी में बिठा कर उनके गंतव्य की ओर भेजा गया संस्था गत दो महीनों से सामाजिक सरोकार से जुड़े यह कार्य कर रही है.
संस्था के सदस्य रातू रोड न्यू मार्केट चौक में सुबह के समय और शाम में न्यू कॉलोनी, जगन्नाथपुर, मौसी बाड़ी, मधु कम, पहाड़ी टोला, देवी मंडप बाजार, ड्राइवर मोहल्ला, आईटीआई, सिमरिया, कटहल, गोंडा, चुटिया, आत्मा बस्ती, मिसिर, गोंदा और अन्य स्थानों पर जाकर जरूरतमंद लोगों को भोजन करा रही है.
संस्था के अध्यक्ष उत्तम यादव, दिलीप गुप्ता, प्रकाश तिर्की, वीरेंद्र, प्रशांत बजाज, अभिषेक,बंटी यादव, पवन मुरारका, सावन, जयप्रकाश यादव, कुमुद झा, किरण पांडे, अंकित शाह, संजय सिंह, नितिन घोष, सोनू यादव, नितेश यादव, अशोक श्रीवास्तव, अजय कुमार टूना, प्रिया बर्मन, अंकित शाह, सुनील कुमार साहू, अशोक पांडे, गुड्डू तिर्की, अंकित शाह, सोनू यादव, प्रशांत झा सहित दर्जनों सदस्य परोपकार के इस कार्य में जुटे हैं.