चांडिल: सरायकेला- खरसावां पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जहां पुलिस ने खनन विभाग के साथ कार्रवाई करते हुए अवैध बालू कारोबार का खुलासा किया. इस दौरान पुलिस कार्रवाई करते हुए बालू लदे 41 हाईवा जब्त कर लिया है.
आपको बता दें जिले के इचागढ़ और चांडिल इलाके में व्यापक पैमाने पर अवैध रूप से बालू का खनन, भंडारण और उठाव चल रहा था. जिसकी सूचना जिले के एसपी को लगातार मिल रही थी.
वहीं बीती रात खनन विभाग के साथ टीम का गठन करते हुए जिले के एसपी ने यह कार्रवाई की. वैसे इस छापेमारी में 4 चालकों एवं खलासी को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है. लेकिन लगभग चालक और खलासी भागने में सफल रहे.
इस मामले में जिले के एसपी मोहम्मद अर्शी ने बड़ा खुलासा किया है. जहां उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जिले के ईचागढ़ इलाके में अवैध बालू का खनन कई सालों से चल रहा था.
उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर देर रात टीम गठित कर तिरूल्डीह थाना अंतर्गत स्वर्णरेखा नदी में छापेमारी शुरू की गई. जहां से इतनी बड़ी मात्रा में अवैध बालू खनन कर रहे 41 हाईवा को जब्त किया गया.
वहीं उन्होंने बताया कि मौके पर किसी भी गाड़ियों द्वारा पर्याप्त कागजात प्रस्तुत नहीं किए गए. फिलहाल सभी गाड़ियों के कागजातों की जांच जारी है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई पुलिस करेगी.