रांची: अरगोड़ा में एक युवक ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. वह कूरियर कंपनी में काम करता था. मृतक का नाम सोनू कुमार है और वह पटना का रहने वाला था.
रांची में किराये के मकान में रहता था. अरगोड़ा थाना क्षेत्र के कडरू एजी कॉलोनी में रहने वाले क्विक एंड केयर कूरियर कंपनी के कर्मचारी सोनू कुमार ने फंदे से झूल कर आत्महत्या कर ली.
घटना शुक्रवार देर रात की है. सोनू मूल रूप से पटना के बुद्धा कॉलोनी का रहने वाला था. पुलिस के अनुसार सोनू का कई लड़कियों से प्रेम-प्रसंग था. आत्महत्या से पहले उसने शराब पी, इसके बाद फंदे से झूल गया.
बताया जा रहा है कि सोनू अपने तीन सहकर्मियों के साथ मकान में रहता था. शुक्रवार को सोनू घर में अकेले ही था, रात में जब उसके सहकर्मी घर पहुंचे और दरवाजा खुलवाया तो सोनू ने दरवाजा नहीं खोला.
इस पर मकान मालिक प्रकाश मिश्रा मकान के पास गए और दरवाजा खुलवाने की कोशिश की. इसके बावजूद नहीं खोलने पर खिड़की से झांक कर देखा. तब सोनू पंखे से झूलता मिला.
मामले की जानकारी के बाद अरगोड़ा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. वहीं कमरे से शराब की बोतलें बरामद की गई हैं.
बताया जा रहा था कि जिस कूरियर कंपनी में सोनू काम करता था. वह उसका मामा का ही था.