रांची: आज पूरा विश्व कोरोना वैश्विक महामारी के चपेट में हैं. कोरोना महामारी के कारण हमारे भारत में लोगों को दोहरी समस्या से झूझना पड़ रहा है. एक तो कोरोना बीमारी से और इसके कारण देश में लगे लॉकडाउन से देश में करोड़ों लोगों को रोजी रोटी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
कई लोगों की लॉकडाउन के कारण काम बंद होने से खाने पीने की समस्या हो गयी है. इस लॉकडाउन के बीच राज्य सभा के पूर्व सांसद अजय मारु रांची में विभिन्न सन्थाओं के साथ मिलकर जरुरतमंदों के बीच मदद पहुंचा रहें हैं.
विभिन्न संथाओं के मदद से जरुरतमंदों के बीच राशन, भोजन, दूध इत्यादि देने का काम कर रहें हैं. उन्होंने लॉकडाउन के दौरान जरुरत मंदो की मदद करने के लिए सभी सन्थाओं के प्रति आभार व्यक्त किया है.
अजय मारु माहेश्वरी सभा सदस्य भी हैं. लॉकडाउन के दौरान अपनी सेवा देने के लिए माहेश्वरी सभा के प्रति कृतज्ञ व्यक्त किया है. उन्होंने बताया कि महेशवरी सभा रांची द्वारा 24 मार्च से गरीब और जरूरतमंदों के बीच निशुल्क भोजन देने का कार्य आरंभ किया जो अभी भी जारी है.
29 अप्रैल से जिला प्रशासन की हेल्प लाइन के साथ मिलकर 500 लोगों को खिचड़ी और 4 मई से 300 राशन के पैकेट वितरित करने का कार्य आरंभ किया गया. इसके साथ साथ प्रशासन के अनुरोध पर प्रवासी मजदूरों को लेकर आने वाली ट्रेनों बसों में ब्रेड, बिस्किट, भुजिया, शीतल पेय भी भेजा गया.
उन्होंने बताया कि महेशवरी सभा द्वारा अभी तक 50000 लोगों को गर्म भोजन, 40000 लोगों को चाय, 3000 लीटर दूध का वितरण, 9000 लोगों को खिचड़ी का वितरण, 3000 पैकेट सूखे राशन का वितरण, 2000 ब्रेड का वितरण, 3000 पैकेट बिस्किट का वितरण और शीतल पेय और जूस का वितरण किया गया. सभा दवारा सभी कार्य अभी भी जारी है.
अजय मारु रांची क्लब हेल्पिंग हैंड ग्रुप के सदस्य भी हैं. उन्होंने क्लब के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बताया की ष्रांची क्लब हेल्पिंग हैंड और रांची न्यूरोलॉजिकल ट्रस्ट ने साथ मिलकर 27 मार्च से 31 मई तक जिला प्रशासन की हेल्पलाइन की मदद से 15000 के करीब सूखा राशन वितरित किया.
उन्होंने बताया कि रांची क्लब से 26 मार्च 1 अप्रैल एवं 8 अप्रैल से 28 अप्रैल तक है हेल्पलाइन के साथ मिलकर 20000 लोगों को भोजन बनाकर भेजा एवं 6000 जूस की बोतल, 3000 ब्रेड एवं दूध का भी वितरण किया.