आज का भारत अवं दुनिये के लिए कई मायनो में खास है. भारत में आज के ही दिन दिन यानि २४ मई को १९२० में मुस्लिम शिक्षा का सबसे बड़ा और मुख्य केन्द्र माने जाने वाले अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की स्थापना की गई थी. आज के ही दिन बांग्लादेश में विनाशकारी चक्रवाती में दस हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी.
और सबसे बड़ा सयंगो यह हे की अपने समय के महान समाज सुधारक सर सैयद अहमद खान आज ही के दिन 1877 में एक स्कूल की स्थापना की थी जो बाद में मुस्लिम एंग्लो ओरिएंटल कालेज बना और यही कॉलेज आगे जाकर 1920 में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय बना.
24 मई का इतिहास (24 मई की प्रमुख ऐतिहासिक घटनाये)
- 1543 – पोलैंड के खगोलविद निकोलस कापरनिकस का निधन, जिन्होंने यह सिद्धांत प्रतिपादित किया था कि पृथ्वी समेत सभी ग्रह सूरज के चक्कर लगाते है और पृथ्वी अपनी धुरी पर भी घूमती है, जिससे विभिन्न मौसम आते जाते हैं.
- 1689- ब्रिटिश संसद ने प्रोटेस्टेंट ईसाइयों को धार्मिक स्वतंत्रता की गारंटी दी.
- 1875- सैयद अहमद खान ने अलीगढ़ में मोहम्मडन एंग्लो ओरिएंटल स्कूल की स्थापना की जो वर्तमान में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के नाम से प्रसिद्ध है.
- 1883- ब्रुकलिन और मैनहट्टन को जोड़ने वाले ब्रुकलिन ब्रिज को यातायात के लिए खोला गया.
- 1915 – प्रथम विश्व युद्ध: इटली ने ऑस्ट्रिया-हंगरी पर युद्ध की घोषणा की और सहयोगियों के पक्ष में शामिल हो गए थे.
- 1923 – आयरिश नागरिक युद्ध समाप्त हुआ था.
- 1930 – एमी जॉनसन डार्विन, उत्तरी क्षेत्र में इंग्लैंड से ऑस्ट्रेलिया तक अकेले उड़ान भरने वाली पहली महिला बन गईं थ
- 1935 – मेजर लीग बेसबॉल इतिहास में पहली रात का खेल सिनसिनाटी, ओहियो में खेला गया था.
- 1940 – इगोर सिकोरस्की ने पहली सफल सिंगल-रोटर हेलीकॉप्टर उड़ान का प्रदर्शन किया था.
- 1956 – स्विट्जरलैंड के लूगानो में पहला यूरोविज़न सॉन्ग प्रतियोगिता का अयोजन किया गया था.
- 1958 – संयुक्त प्रेस इंटरनेशनल का गठन संयुक्त प्रेस और अंतर्राष्ट्रीय समाचार सेवा के विलय के माध्यम से किया गया था.
- 1967 – मिस्र ने इज़राइल के लाल सागर तट पर एक नाकाबंदी और घेराबंदी लगा दी थी.
- 1982 – खुर्रमशहर की मुक्ति: ईरानियों ने ईरान-इराक युद्ध के दौरान इराक़ियों से खोर्रमशहर बंदरगाह शहर पर दोबारा कब्जा कर लिया था.
- 1991 – इजरायल ने ऑपरेशन सुलैमान का आयोजन किया था.
- 1992 – अंतिम थाई तानाशाह, जनरल सुचिंडा क्रप्रयून ने लोकतंत्र के विरोध प्रदर्शन के बाद इस्तीफा दे दिया था.
- 1993 – इरिट्रिया ने इथियोपिया से अपनी आजादी हासिल की थी.
- 1994-मीना (सऊदी अरब) में हज से जुड़े एक समारोह के समय भगदड़ मचने से 250 लोगों से भी अधिक हाजियों की मृत्यु.
- 1994- न्यूयार्क सिटी में 1993 में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर बम हमला करने वाले चार आरोपियों में से प्रत्येक को 240 वर्ष कैद की सजा सुनाई गई.
- 2001- नेपाल के 15 वर्षीय शेरपा तेंबा शेरी माउंट एवरेस्ट की चोटी को फतह करने वाले सबसे कम उम्र के पर्वतारोही बने.
- 2000- इस्राइल ने दक्षिणी लेबनान पर अपना 18 साल पुराना कब्जा समाप्त किया और वहां से उसकी सेना की वापसी हुई.
- 2002 – रूस और संयुक्त राज्य अमेरिका मास्को संधि पर हस्ताक्षर किये थे.
- 2004 – उत्तर कोरिया ने मोबाइल फोन पर प्रतिबंध लगाया.
- 2014 – ग्रीस और तुर्की के बीच एजियन सागर में एक 6.4 तीव्रता भूकंप से 324 लोग घायल हुए थे.
24 मई को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति (24 May Famous People Birth)
- 1819 – ग्रेट ब्रिटेन और आयरलैण्ड की महारानी महारानी विक्टोरिया का जन्म हुआ था.
- 1896 – भारत के प्रसिद्ध क्रान्तिकारियों में से एक करतार सिंह सराभा का जन्म हुआ था.
- 1899 – प्रसिद्ध बांग्ला कवि, संगीत सम्राट, संगीतज्ञ और दार्शनिक काज़ी नज़रुल इस्लाम का जन्म हुआ था.
- 1952 – भारत के पूर्व ‘भारतीय विदेश सचिव’ रंजन मथाई का जन्म हुआ था.
- 1954 – माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली प्रथम भारतीय महिला बछेंद्री पाल का जन्म हुआ था.
24 मई को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन (Famous Persons Death on 24 May)
- 1905 – ब्रह्मसमाज के प्रसिद्ध नेता प्रतापचंद्र मज़ूमदार का निधन हुआ था.
- 1990 – भारतीय विधिवेत्ता, राजनीतिज्ञ और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष के. एस. हेगड़े का निधन हुआ था.
- 1999 – भारत के महान् कुश्ती प्रशिक्षक (कोच) व पहलवान गुरु हनुमान का निधन हुआ था.
- 2000 – हिन्दी फ़िल्मों के प्रसिद्ध गीतकार और शायर मजरूह सुल्तानपुरी, का निधन हुआ था.
24 मई को हुए महत्त्वपूर्ण उत्सव और दिवस(Important Festival and Days on 24 May)
- राष्ट्रमंडल दिवस
- विश्व तपेदिक दिवस
डिस्क्लेमर: सभी घटनाक्रम अलग अलग किताबो, और कई वेबसाइट से संकलित किया गया है. इसमे त्रुटि की संभावना बहुत कम है. फिर भी हम सौ फीसदी सटीकता का दावा नहीं करते. किसी प्रकार की त्रुटि हो तो आप हमें admin@bnnbharat.com पर मेल करें
Related search terms:- 24 May Major Events Happened in History, 24 May History in Hindi, 24 May in Indian History, May 24 in World History