★ मेष :- आलस्य हावी रहेगा. सभी ओर से सुख और सहयोग प्राप्त होगा. संतान पक्ष से खुशियां प्राप्त होंगी. जोखिम न लें. राजकीय बाधा दूर होगी. वरिष्ठजन सहयोग करेंगे. नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है. यात्रा लाभदायक रहेगी. आय में वृद्धि होगी.
★ वृष :- व्यवसाय ठीक चलेगा. घर-बाहर तनाव रह सकता है. पुराना रोग उभर सकता है. सावधानी आवश्यक है. वाणी पर नियंत्रण रखें. कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. दूसरों के झगड़ों में न पड़ें. वाहन व मशीनरी के प्रयोग में लापरवाही न करें. अपेक्षित कार्यों में विलंब होगा.
★ मिथुन :– निवेश शुभ रहेगा. यात्रा सफल रहेगी. घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी. अपेक्षित कार्य पूर्ण होंगे. तीर्थदर्शन की योजना बनेगी. सत्संग का लाभ मिलेगा. आय के स्रोत बढ़ेंगे. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. प्रतिद्वंद्वी शांत रहेंगे. थकान रहेगी. व्यवसाय ठीक रहेगा.
★ कर्क :- सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. बुद्धि का प्रयोग करें. जोखिम न उठाएं. भाइयों से मतभेद खत्म होंगे. घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी. योजना फलीभूत होगी. कार्यस्थल पर परिवर्तन तत्काल लाभ नहीं देगा. कोर्ट व कचहरी में अनुकूलता रहेगी. बिगड़े काम बनेंगे.
★ सिंह :– यात्रा, निवेश व नौकरी मनोनुकूल लाभ देंगे. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. सभी ओर से लाभ होगा. प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी. बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे. मान-सम्मान मिलेगा। आय में वृद्धि होगी. काम का बोझ बढ़ेगा. थकान महसूस होगी.
★ कन्या :- विरोधियों का पराभव होगा. कार्य में आसानी रहेगी. प्रसन्नता रहेगी. विवाद को बढ़ावा न दें. व्यस्तता रहेगी. दूसरों के झगड़ों में न पड़ें. स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा. डूबा हुआ पैसा मिल सकता है.जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.
★ तुला :- धन प्राप्ति सुगम होगी. भाग्य का साथ मिलेगा. स्वयं का कार्य खुद करें. दूसरों पर भरोसा न करें. प्रसन्नता रहेगी. जल्दबाजी न करें. भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी. रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे. थकान महसूस होगी. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी.
★ वृश्चिक :- स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा. जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे. राजकीय बाधा दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी. व्यवसाय ठीक चलेगा. प्रसन्नता रहेगी. घर में मेहमानों का आना-जाना लगा रहेगा. उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी. मान बढ़ेगा. प्रतिद्वंद्वी शांत रहेंगे.
★ धनु :- जोखिम-जमानत के कार्य टालें. नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा. कार्य का बोझ अधिक रहेगा. दुष्टजन अनुकूल रहकर शांत रहेंगे. व्यवसाय ठीक चलेगा. थोड़े प्रयास से ही कार्यसिद्धि होगी. कार्य की प्रशंसा होगी. रुके कार्य बनने लगेंगे. रोजगार में वृद्धि होगी.
★ मकर :– दूसरों की भावना का खयाल रखें. दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं. अपेक्षाकृत कार्यों में विलंब होगा. तनाव बढ़ेगा. व्यवसाय ठीक चलेगा. चोट, चोरी व विवाद आदि से हानि संभव है. स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा. पारिवारिक मतभेद बढ़ सकते हैं.
★ कुंभ :- वरिष्ठजनों के मार्गदर्शन से लाभ में वृद्धि होगी. थकान रहेगी. व्यस्तता के चलते स्वास्थ्य का ध्यान रखें. व्यवसाय ठीक चलेगा. घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी. रचनात्मक कार्य पूर्ण होंगे. कार्य से लाभ होगा. पार्टी व पिकनिक का आनंद प्राप्त होगा. यात्रा मनोरंजक रहेगी.
★ मीन :- आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं. दूसरों के कार्य की जवाबदारी न लें. भाग्य का साथ मिलेगा. मित्र व संबंधियों से मेल-मिलाप होगा. बड़ा लाभ होगा. नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है. व्यवसाय ठीक चलेगा. रोजगार प्राप्त होगा. ऐश्वर्य के साधन जुटेंगे. संपत्ति के बड़े सौदे हो सकते हैं.