रांचीः झारखंड में कोरोना का कहर जारी है. अब आंकड़ा बढ़कर 353 हो गया है. रविवार को जमशेदपुर में कोरोना के तीन मरीज की पुष्टि हुई है. शनिवार को 20 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई थी.
इनमें कोडरमा के 11, सिमडेगा के 4, जमशेदपुर के 3 और रांची के 2 लोग हैं. इनको मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 353 हो गये हैं.
कोडरमा में एक मरीज की गुरुवार को मौत हो चुकी है. उसका शव सदर अस्पताल में रखा हुआ है. वह मरकच्चो ब्लॉक के जामू का निवासी था और दिल्ली से लौटा था. लौटने के बाद उसका सैंपल लिया गया था. उसकी मौत के बाद रिपोर्ट आयी.
झारखंड में 136 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं. 4 की मौत हुई है. 210 केस अभी एक्टिव हैं जिनमें सर्वाधिक 44 मरीज गढ़वा में हैं. इसके हजारीबाग में 38, कोडरमा में 25, जमशेदपुर में 20 और रांची में 21 ऐक्टिव केस हैं.