मध्य प्रदेश,: तेंदुआ थाना क्षेत्र के तहत बेरियर कोटा नाका के पास पुलिस ने दो बदमाशों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
थाना प्रभारी अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कोटा की तरफ से दो युवक स्मैक लेकर आ रहे हैं. सूचना के बाद पुलिस ने रास्ते में चेकिंग शुरू की. इसी दौरान पुलिस को एक वाहन से 80 ग्राम स्मैक (तकरीबन 8 लाख रुपए की कीमत का ) जब्त की. स्मैक के साथ दो लोग गिरफ्तार किए गए. इनमें एक चंद्रेश पुत्र सुरेंद्र जैेन निवासी महल कॉलोनी व दिलीप दास पुत्र किशनदास त्यागी निवासी न्यू ब्लॉक शामिल था. पकड़े गए युवकों ने बताया कि वे शिवपुरी में स्मैक बेचने के लिए लाए थे. मामले में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है.