रांची: रांची के रिम्स परिसर मे जरूरतमंद लोगों के लिए राष्ट्रीय जनता दल ने चिकन, चावल और सलाद परोसा, जिसमे अस्पताल और आसपास के इलाके से सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भोजन का आनंद लिया.
राजद पिछले 53 दिनों से लगातार दोनों वक्त का भोजन कराने का काम कर रही है. जिसकी निगरानी ख़ुद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव करते है. इतना ही नहीं हर रोज के खाने में क्या दिया जायेगा इसका भी निर्देश देते है. राजद के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने कहा की पौष्टिक आहार ही कोरोना वायरस से बचाव में मददगार साबित होगा. इसलिए हमलोग लोगों को हमेशा स्वाद के साथ पौष्टिक भोजन भी दे रहे हैं.
जबकी युवा के प्रदेश अध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि वादे के अनुसार हम लोगों की सेहत का पूरा ख्याल रख रहे है ,क्योंकि लॉकडाउन में लोगों का रोजगार बंद हो जाने के कारण उनको पोषक भोजन नहीं मिल पा रहा है, इसलिए पार्टी सभी जरूरतमंद परिवारों का पूरा ध्यान रख रही है.
वहीं सफल संचालन में शुरूआत से ही राजद के कार्यकर्त्ता प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व मे प्रति दिन सक्रिय है, जिसमे मुख्य रूप से श्याम दास सिंह, राजेश यादव, आशुतोष रंजन,पिंकी यादव,कांग्रेस की सुंदरी तिर्की,कमलेश यादव,संतोष राम,गायत्री देवी, सदाकत हुसैन अंसारी, दिनेश कुमार, शॉकत अंसारी,फिरोज अंसारी, जफीर खान,मनीषा कुमारी, प्रिंयका कुमारी, समीर सिंह, धर्मेंद सिंह,शंकर कुमार, हाबिद अंसारी, आदि कार्यकर्त्ता हर दिन मोर्चे पर डटे हुए हैं.