अरविंद पटेल,
महाराजगंज ; नौतनवा महराजगंज में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामले के बीच क्वारंटीन सेंटर में एक युवक की मौत का मामला सामने आया है. युवक की मौत के बाद जहां स्थानीय लोगों के बीच दहशत का माहौल है, वहीं स्थानीय प्रशासन इस बात की जांच में जुट गया है कि कहीं मामला करोना से मौत का तो नहीं है.
जानकारी के मुताबिक नौतनवा कस्बे के राजीव गांधी पीजी कॉलेज के क्वारंटीन सेंटर में एक नेपाली युवक की शनिवार को संदिग्ध हालत में मौत हो गई.
मृतक की पहचान देवबहादुर (32) के रूप में की गई जो नवलपुर नेपाल का बताया जा रहा है. युवक 18 मई को अलीगढ़ से नौतनवा में पहुंचा था और नेपाल जाना चाहता था लेकिन नेपाल द्वारा अपने नागरिकों के प्रवेश में लेटलतीफी नियम व कानून की वजह से नेपाल नहीं जा सका था. नेपाल जाने की अनुमति नहीं मिलने पर युवक को राजीव गांधी पीजी कॉलेज आश्रम में भेजा गया था. युवक की मौत करोना से हुई या फिर किसी अन्य वजह से इसकी जांच में दोनों देश के प्रशासन जुट गया है. भारतीय प्रशासन ने युवक की मौत की सूचना नेपाली प्रशासन को दे दी है.