यूपी: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायवती ने रविवार को प्रवासी मजदूरों को लेकर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा है. इसी के साथ मायावती ने बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की खबरों पर भी विराम लगा दिया है.
समाचार एजेंसी के मुताबिक, बसपा सुप्रीमो मायावती ने रविवार को कहा है कि जब प्रवासी मज़दूरों की आड़ में बीजेपी और कांग्रेस ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाकर घिनौनी राजनीति शुरू कि तब मुझे बोलना पड़ा है. आज पूरे देश में प्रवासी श्रमिकों की जो दुर्दशा है उसके लिए जितनी बीजेपी जिम्मेदार है उससे कहीं ज्यादा कांग्रेस जिम्मेदार है.
इतना ही नहीं मायावती ने बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने वाली खबरों पर भी बयान दिया है. मायावती का कहना है कि कांग्रेस अपनी कमजोरियों को छुपाने के लिए बीएसपी के बारे में ये तक कहने लगी है कि बीएसपी बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने वाली है. इसमें जरा भी सच्चाई नहीं है. हमारी पार्टी कांग्रेस और बीजेपी के साथ मिलकर कोई भी चुनाव नहीं लड़ने वाली है.