दीपक कुमार,
उत्तर प्रदेश (बलरामपुर); बलरामपुर जनपद के उतरौला विधानसभा क्षेत्र के देहात मंडल के अंतर्गत ग्रामसभा तिलखी बढ़या के प्राथमिक विद्यालय में कोरेंटीन किये गये लोगों की अवधि समाप्त हो गयी. इस अवसर पर उतरौला भाजपा विधायक रामप्रताप वर्मा ने लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया. लोगों को बाल्टी, जग, साबुन, सेनेटाइजर मास्क, व खाद सामग्री प्रदान किया गया. इस अवसर पर सोशल डिस्टेंशिंग का ख्याल रखा गया. मौके पर ग्रामप्रधान, संबंधित ग्रामपंचायत, अधिकारीगण, विधानसभा प्रमुख, सुधीर श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव, बूथ अध्यक्ष राधे श्याम यादव, राजा राम, राम प्रसाद कार्यकर्ता मौजूद रहे.