यूपी: बलरामपुर जिले के थाना क्षेत्र रेहरा, रेहरा बाजार निवासी दिनेश कुमार ने पुलिस अधीक्षक बलरामपुर को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है.
पीड़ित दिनेश कुमार पुत्र अम्बिंका प्रसाद पाण्डेय निवासी अधीनपुर पुरानी बाजार ने पुलिस अधीक्षक बलरामपुर को लिखित प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि विगत दिनों पहले विपक्षी दीप नारायण पुत्र राम सोहरत, राम सोहरत पुत्र राम भरोसे तथा उनकी पत्नी मेरे घर के सामने की जमीन पर जबरन कब्जा करने के इरादे से लाईसेंसी बंदूक, फरसा, दरखना लेकर आए और गाली गलौज करने लगे.
जब मैंने उन्हें बताया कि उक्त जमीन का मुकदमा मुनसफ मजिस्ट्रेट के यहां चल रहा है, तो फिर आप लोग क्यों जबरदस्ती जमीन कब्जा करने का प्रयास कर रहे है.
इस पर विपक्षी गण आग बबूला हो गए और दीप नारायण तथा उनके परिवार के लोगों ने हम पर बंदूक और फरसे से हमला कर दिया. बंदूक चलने की वजह से बंदूक से निकले छर्रे से मेरे हांथ की उंगली में चार पांच छर्रा भी लगा है.
किसी तरह से मैंने और परिवार के लोगों ने अपनी जान बचाई है. बंदूक चलने की आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गये तब जाकर प्रार्थी की जान बच पाई.
प्रार्थी ने उक्त घटना की जानकारी प्रार्थना पत्र के माध्यम से थाना रेहरा में दी लेकिन वहां पर विपक्षी लोगों पर मामूली धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर छोड़ दिया है. जिस को लेकर मैंने मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत की है और न्याय दिलाए जाने की मांग की है.