नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारतीय क्रिकेटरों के साथ अच्छे संबंध बनाए हुए हैं. उन्होंने हाल ही में खुलासा किया था कि वे अपने क्रिकेट करियर के दौरान सचिन तेंदुलकर के साथ डिनर करने जाया करते थे. अब शोएब अख्तर ने ये भी दावा किया है कि अगर वह अभी खेल रहे होते तो मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ उनके अच्छे संबंध होते.
रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से फेमस शोएब अख्तर अक्सर विराट कोहली की तारीफ करते नजर आते हैं और उन्होंने विराट कोहली को मॉर्डन डे क्रिकेट का डॉन ब्रैडमैन करार दिया था, क्योंकि उनके पास शानदार बैटिंग स्किल्स हैं. शोएब अख्तर ने विराट कोहली की कप्तानी की भी तारीफ की है, जबकि संजय मांजरेकर के साथ ईएसपीएन क्रिकइंफो के साथ पॉडकास्ट में शोएब अख्तर ने कहा है कि पंजाबी होने के नाते विराट और उनकी खूब पटेगी.
विराट कोहली की तरह अपने खेलने के दिनों के दौरान शोएब अख्तर भी काफी अग्रेसिव हुआ करते थे. शोएब अख्तर ने ये भी बताया है कि वे विराट कोहली को आउट करने के लिए क्या करते. शोएब अख्तर ने कहा है, “विराट कोहली मेरे सबसे अच्छे दोस्त रहे होंगे, क्योंकि हम दोनों ही पंजाबी हैं और हम एक जैसे स्वभाव के हैं, भले ही वह मेरे लिए बहुत जूनियर हैं, मैं वास्तव में उनका बहुत सम्मान करता हूं. हम बेस्ट फ्रेंड होते, लेकिन मैदान पर हम सबसे अच्छे दुश्मन भी होते.”
शोएब अख्तर ने 31 साल के विराट कोहली के आउट करने को लेकर कहा, “अगर मैं गेंदबाजी कर रहा होता, तो मैं विराट कोहली के लिए क्रीज के बाहर से पिच के ऊपर से निकलती हुए बाहर जाती गेंदबाजी करता. अगर वे इस गेंद को खेलते तो वे आउट होते. अगर ये गेंद सफल नहीं होती तो मैं उसके लिए 150 किलो मीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करता और इस तरह वे आउट हो जाते.”