बागपत: जिले के सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के सिंघावली अहीर गांव निवासी पीएसी के जवान की ट्रेनिंग के दौरान अलीगढ़ में मौत हो गयी. युवक की मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई. रविवार को सलामी के साथ बालैनी स्थित हिंडन नदी पर पीएसी जवान का अंतिम संस्कार किया गया.
सिंघावली अहीर निवासी राकेश यादव ने बताया कि उनका बेटा विशाल यादव एक दिसम्बर 2019 को पीएसी में भर्ती हुआ. वह 38वीं पीएसी वाहिनी अलीगढ़ में ट्रेनिंग कर रहा था. शनिवार की सुबह करीब 8,30 बजे 290 पर्सिक्षण प्राप्त कर रहे युवा परेड ग्राउंड में पहुंचे थे. सभी को लाइन में खड़े होने को बोला गया. लाइन में खड़ा हुआ तो अचानक विशाल को चक्कर आया और वह जमीन पर गिर पड़ा. अधिकारियों द्वारा उसे निजी हॉस्पिटल भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
अधिकारियों द्वारा परिजनों को विशाल की मौत की सूचना दी. परिजन आनन फानन में अलीगढ़ पहुंचे. अधिकारियों ने जवान के शव का पोस्टमार्टम व कोरोना जांच के बाद परिजनों को सौंप दिया. पीएसी के अधिकारी रविवार को जवान के शव को उसके पैतृक गांव लेकर पहुंचे. बालैनी स्थित हिंडन नदी पर जवान का अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम संस्कार से पहले जवान को सलामी दी गई उसके बाद दाहसंस्कार किया गया.