रांची: विनोद शर्मा, निदेशक विमानपत्तन, बिरसा मुंडा हवाईअड्डा रांची द्वारा यह बताया गया है कि रांची हवाईअड्डा कल दिनांक 25.05.2020 से नियमित यात्री विमानन सेवाओं हेतु कार्यरत हो जाएगा.
निदेशक विमानपत्तन द्वारा यह बताया गया कि :
- रांची हवाईअड्डा यात्री सेवाओं हेतु पूर्ण रूप से तैयार है.
- रांची हवाईअड्डे पर भारत सरकार एवं भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की गाइडलाइंस के अनुसार सारी तैयारियां कर ली गईं हैं.
- नई एस. ओ. पी. के तहत एयरलाइंस एवं पैसेंजर्स के लिए गाइडलाइंस आई हैं, एवं सारी व्यस्थाएं कर ली गई हैं.
- यात्रियों को हवाईअड्डे पर फ्लाइट टाईम से दो घंटे पहले आना होगा.
- हवाईअड्डे पर आने से पूर्व यात्रियों को वेब – चेक इन करना होगा एवं उनको बोर्डिंग कार्ड का प्रिंट आउट भी लाना होगा.
- यात्रियों को केवल एक चेक इन बैगेज एवम् एक रजिस्टर्ड बगेज ले जाने की अनुमति होगी.
- यात्रियों को अनिवार्य रूप से फेस मस्क एवम् हैंड ग्लव्स धारण करना होगा.
- यात्रियों को अपने मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु ऐप रखना होगा.
- हवाईअड्डे पर पहुंचने पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. हवाईअड्डे पर इसके लिए विधिवत मार्किंग की गई है.
- हवाईअड्डे पर यात्रियों की किसी भी प्रकार की फिजिकल चैकिंग नहीं की जायेगी.
- यात्रियों को पेयजल एवं आहार स्वयं ले कर आना होगा.
- हवाईअड्डा टर्मिनल भवन पे पहुंचने के उपरांत यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग टर्मिनल भवन के बाहर ही की जाएगी.
- यात्रियों के बैगेज को टर्मिनल के बाहर ही सैनीटाइज किया जायेगा.
- हवाईअड्डे पर ऑटोमैटिक सैनिटाइजर मशीनें लगा दी गई हैं, इनसे यात्रीगण स्वयं को सेनिटाइज करेंगे.
- यात्रियों के बोर्डिंग कार्ड एवं आई कार्ड को वेब कैम की सहायता से चेक एवं वैरिफाई किया जायेगा.
- सी.आई. एस. एफ. सुरक्षाकर्मी एक ट्रांसपेरेंट स्क्रीन के पीछे से इनको देखकर वेरिफिकेशन एवं जांच का कार्य करेंगे.
- इन सबके पश्चात् टर्मिनल भवन में प्रवेश किया जा सकेगा.
- यात्रीगण अपने रजिस्टर्ड बैगेज की स्क्रीनिंग कराएंगे एवम् बैगेज को बैगेज ड्रॉप काउंटर पर छोड़ देंगे.
- इसके पश्चात यात्रीगण सिक्युरिटी चेक के लिए जाएंगे.
- एस. एच. ए. एरिया में सीसीटीवी द्वारा यात्रियों का फेस एवम् बोर्डिंग कार्ड स्टोर किया जायेगा.
- यात्रियों का सेक्योरटी चेक एच.एच.एम. डी. एवम् डी. एफ.एम. डी. द्वारा किया जायेगा.
- बोर्डिंग की प्रक्रिया 10-10 के बैच में कराई जायेगी.
- यात्रियों को हवाईअड्डे पर छोड़ने आने वाली गाडियां उनको हवाईअड्डे पर छोड़ने के पश्चात् तुरंत हवाईअड्डा क्षेत्र से बाहर चली जाएंगी.
- रांची हवाईअड्डे पर यात्री विमान सेवाओं के पुनः प्रचालन हेतु जो tentative schedule प्राप्त हुआ है उसके अनुसार दिल्ली, मुंबई, बैंगलुरु एवं हैदराबाद हेतु विमानों का परिचालन 04 इंडिगो, 02 एयर एशिया, 02 गो एयर एवं 01 एयर इंडिया की उड़ानों द्वारा किया जयेगा.
- निदेशक विमानपत्तन द्वारा सभी विमानन यात्रियों से ससमय हवाईअड्डे पर आने का अनुरोध किया गया है, एवं उन्होंने यह भी अपील की है कि सभी के द्वारा सारे सुरक्षा उपायों एवं निर्देशों का पालन किया जाए.