बिहार: आदर्श अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राणा शारणधर सिंह ने प्रखंड शिक्षिका चांदनी कुमारी का निलंबन अविलंब वापस किए जाने की मांग शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव व जिला अधिकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी से पत्र के माध्यम से की है.
उन्होंने अपने आवेदन पत्र में कहा कचांदनी कुमारी मध्य विधालय बिहमा तारापुर मुंगेर में पदस्थापित है, जिन्हें जानबूझ कर गैरकानूनी तरिके से बरर्खास्त किया गया है.
निगरानी विभाग पटना बिहार विधालय परीक्षा समिति पटना के साथ ही हाईकोर्ट पटना में दायर CWJC9786/2019 के प्रतिवादी के काउंटर ऐफिडेविट से भी प्रमाणित है कि शिक्षिका चांदनी कुमारी के सभी प्रमाण पत्र सही है.
इसके वाबजूद उन्हे जान बूझ कर ड्यूटी से बर्खास्त किया गया है और उन्हे प्रताड़ित करने की साजिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि कोर्ट का चक्कर लागते लगाते उनकी आर्थिक स्थिति दैनिय हो गई है तब की स्थिति में हर तरह से अवगत कराने के बाबजुद चांदनी कुमारी को पुनः बहाल नहीं किया जा रहा है, जिसके कारण वह मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रही है. उन्हें जल्द से जल्द सेवा मे बहाल की मांग की है.