रांची: पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बेरमो के विधायक और मजदूर नेता राजेन्द्र सिंह के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि विचारधारा में भिन्नता होने के बाद भी व्यक्तिगत संबंध निभाने में राजेंद्र बाबू एक मिसाल थे. उनका निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है.
झारखण्ड ने एक माटी से जुड़ा नेता खो दिया है. उनके निधन से जो स्थान रिक्त हुआ है, उसे भरना बहुत मुश्किल होगा.