-
परिवहन सचिव एवं उपायुक्त रांची ने एयरपोर्ट के अधिकारियों के साथ तैयारियों का लिया जायज़ा
-
हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए जारी किया गया दिशा निर्देश
-
यात्रियों को 2 घंटे पहले पहुंचना होगा एयरपोर्ट
-
एयरपोर्ट पहुंचने से पहले करानी होगी वेब चेक इन
-
फेस मास्क, हैंड ग्लव्स और आरोग्य सेतु एप के साथ करनी होगी फ्लाइट में एंट्री
-
यात्रियों को अपना सामान कराना होगा सैनिटाइज
-
सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन का निर्देश
रांची: लॉकडाउन के बाद कल दिनांक 25 मई 2020 से देशभर में घरेलू उड़ानें फिर से शुरु हो रही हैं. कल (25 मई) से शुरू होने वाली घरेलू उड़ानों को लेकर रांची का बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पूरी तरह से तैयार है.
इसे लेकर आज परिवहन सचिव, उपायुक्त रांची, एपीडी बिरसा मुंडा एयरपोर्ट, एसडीएम ने तैयारियों का जायजा लिया. वरीय पदाधिकारियों ने एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए की गई व्यवस्था का जायजा लिया.
घरेलू उड़ानों के शुरू होने के बाद हवाई मार्ग से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से दिशा निर्देश जारी किए गए हैं, जो निम्न हैं-
- यात्रियों को 2 घंटे पहले पहुंचना होगा एयरपोर्ट
- एयरपोर्ट पहुंचने से पहले करानी होगी वेब चेक इन
- फेस मास्क, हैंड ग्लव्स और आरोग्य सेतु एप के साथ करनी होगी फ्लाइट में एंट्री
- यात्रियों को अपना सामान कराना होगा सैनिटाइज
- यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का करना होगा अनुपालन
- अपने हाथों को साबुन से धोना या सैनिटाइज करना होगा
- यत्र तत्र थूकने और खुली सतह को छूने से करना होगा परहेज
- एयरपोर्ट पहुंचने वाले सभी लोगों की जाएगी थर्मल स्क्रीनिंग
- किराया देकर टैक्सी सर्विस का यात्री एयरपोर्ट से घर जाने के लिए उठा सकते हैं लाभ
- यात्री को एयरपोर्ट से ले जाने के लिए खुद निजी वाहन ड्राइव कर आ सकते हैं एक परिजन
रांची एयरपोर्ट पर पहुंचने वाले यात्रियों की मेडिकल जांच की जाएगी. साथ ही थर्मल स्क्रीनिंग के बाद बॉडी टेंपरेचर नॉर्मल आने पर उन्हें होम क्वारंटाइन किया जाएगा एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से यात्रियों के साथ-साथ एयरपोर्ट पर कर्मचारियों के लिए भी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.
लॉकडाउन के बाद फिर से शुरू हो रहे घरेलू उड़ानों को लेकर दिल्ली, बेंगलुरु एवं हैदराबाद के लिए विमानों का परिचालन रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से किया जाएगा. अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार 7 फ्लाइटों का आगमन होगा और 7 फ्लाइटों का डिपार्चर होगा.
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु एवं कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए एहतियात के रूप में दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति भी की गई है.
सहकारिता प्रसार पदाधिकारी नामकम और कनीय अभियंता मनरेगा लापुंग को दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है. एयरपोर्ट पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति भी की गई है.