शशि भूषण दूबे कंचननीय
जनपद: जनपद बांदा के प्रशासन पर सवालिया निशान लगाते हुए एक प्रशासन के ही खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के द्वारा अपने उच्चायुक्त अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए दबाव डालने का आरोप लगाया है. और दबाव के साथ में जबरदस्ती करते हुए संबंधित अधिकारी पर कार्यवाही के तौर पर वेतन भी रोकने का काम किया गया है. जहां पीड़ित अधिकारी के द्वारा मीडिया से मुखातिब होते हुए अपनी पीड़ा की दास्तां को बयां किया है.
पूरा मामला बांदा के अतर्रा तहसील अंतर्गत का है. जहां तैनात खाद्य सुरक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार के द्वारा उच्चायुक्त अधिकारी एसडीएम पर अनैतिक दबाव डालने का आरोप लगाते हुए. अपने वेतन भुगतान पर रोक लगाने का आरोप संबंधित अतर्रा एसडीएम पर लगाया है. और बताया है कि विगत दिनों पूर्व अतर्रा में एक दुकान पर मैंने छापा मारा था जहां तंबाकू युक्त सुपाडी बरामद की गई थी. और बरामदगी के बाद संबंधित सूचना अपने अधिकारियों को दिया था. जिस पर अतर्रा एसडीएम के द्वारा मुझ पर दबाव बनाया जा रहा है कि संबंधित दुकानदार के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराओ जबकि ऐसा प्रावधान नहीं है.
मुकदमे का प्रावधान संबंधित बनी सामग्री से अगर किसी जान माल का नुकसान होता है. तब उस पर एफआईआर दर्ज कराने का प्रावधान है. लेकिन संबंधित एसडीएम के द्वारा मुझ पर अनावश्यक दबाव डालकर के FIR करवाने का दबाव डलवा रहे हैं. और मेरे द्वारा कार्यवाही FIR न करने के कारण मेरे खिलाफ कार्यवाही के तौर पर मेरे वेतन भुगतान पर पाबंदी लगा दी गई.