रांची: बेरमो से विधायक एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र प्रसाद सिंह के निधन पर पूर्व सीएम शिबू सोरेन ने दुख जताया है. उन्होंने कहा कि निधन की खबर सुनकर मर्माहत हूं.
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री रह चुके राजेन्द्र प्रसाद सिंह छह बार बेरमो विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए एवं कोयला मजदूरों के समस्याओं के निदान के लिए निरंतर तत्पर रहे.
परमात्मा से प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान कर परिवारजनों को इस दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति प्रदान करे.