रांची: एल्कम लेब्रोट्री, मुम्बई एवं जन शिक्षण संस्थान विकास भारती रांची के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को वीर कुंवर सिंह चौक, विद्यानगर, हरमू, रांची में चावल, दाल, तेल, साबुन, मास्क व सैनिटाइजर आदि का वितरण किया गया. जिसमें 25 परिवारों के कुल 76 लोग लाभान्वित हुये.
इस अवसर पर खाद्य सुरक्षा आयोग की सदस्या रंजना चौधरी, जन शिक्षन संस्थान के प्रभारी निदेशक निखिलेश मैती, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश कुमार मिश्रा, क्षेत्र अधिकारी, बंधन हेमरम, उषा देवी, बिन्दु कच्छप एवं विकास भारती के पंकज राय सोनु, योगेश राय शिम्पु, सुधांशु राय अंकित आदि उपस्थित रहे.
यह जानकारी विकास भारती मीडिया प्रभाग द्वारा दी गई.