स्टेट चीफ शशि भूषण दूबे कंचनीय
प्रयागराज: ऑल इंडिया प्रेस रिपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष आचार्य श्रीकांत शास्त्री ने कहा कि हमने केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार को पत्रकारों के लिए 50 लाख का बीमा एवं पत्रकारों को कोरोना वारियर्स मानने के लिए पत्र लिखा था, लेकिन यह मांग आज तक अधूरी है. आज भी पत्रकार अपनी जान को जोखिम में डालकर जनता की समस्याओं को सरकार तक एवं सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचा रहे हैं और साथ ही सच्चे मन से अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं. और लोगों को इस वैश्विक महामारी के प्रति जागरूक कर रहे हैं. लेकिन उनका भविष्य व उनके परिवार की सुरक्षा की चिंता किसी को नहीं है. बहुत से पत्रकार कोरोना महामारी के शिकार हो चुके हैं लेकिन फिर भी पत्रकार अपने दायित्व का निर्वहन बखूबी कर रहे हैं. इसके बावजूद अभी तक देश के पत्रकारों को कोरोना वारियर्स नहीं माना गया और न ही उनका पचास लाख का बीमा किया गया, जो कि देश के पत्रकारों के साथ बहुत बड़ा अन्याय है.
शास्त्री जी ने कहा कि कोविड -19 के दौरान देश के पत्रकारों द्वारा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों पर सकारात्मक रिपोर्टिंग की जा रही है लेकिन फिर भी सरकार का रवैया पत्रकारों के प्रति नकारात्मक सा है और यहां तक पत्रकारों पर ही छोटी छोटी बातों पर मुकदमे दर्ज किए गए. जो चिंतनीय एवं निंदनीय है.