चतरा: जिला वासियों के लिए राहत भरी खबर है. अब जिलेवासियों व दूसरे प्रदेशों से चतरा लौटने वाले प्रवासी मजदूरों को कोरोना टेस्ट रिपोर्ट के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा. महज डेढ़ घंटे में ही उनके कोरोना जांच की रिपोर्ट उन्हें मिल जाएगी. श्रम मंत्री के पहल पर राज्य सरकार ने चतरा में भी कोरोना जांच की न सिर्फ स्वीकृति प्रदान कर दी, बल्कि सदर अस्पताल को कोरोना जांच कीट व मशीन भी उपलब्ध करा दी गई है. जिसके बाद सदर अस्पताल में कोरोना जांच लेबोरेटरी की विधिवत रूप से शुरुआत हो चुकी है. सुबे के श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने रविवार को फीता काटकर कोरोना जांच लेबोरेटरी का उद्घाटन किया.
मौके पर मंत्री ने कहा कि चतरा जिले में प्रतिदिन सैकड़ों प्रवासी मजदूर दूसरे प्रदेशों से लौट रहे हैं. जिससे न सिर्फ जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ा हुआ है, बल्कि लोगों को कोरोना जांच के बाद उसके रिपोर्ट के लिए एक सप्ताह से दस दिन तक का इंतजार करना पड़ता था. क्योंकि यहां जांच के लिए कलेक्ट होने वाले सैंपल को जिला प्रशासन के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग पीएमसीएच धनबाद भेजती थी. जहां से रिपोर्ट जांच के बाद प्राप्त होने में काफी समय लगता था. ऐसे में जिले वासियों को किसी भी परेशानी से जूझना न पड़े इसे लेकर राज्य सरकार ने चतरा में भी कोरोना लैबोरेट्री की शुरुआत कर दी है.
मंत्री ने कहा कि सरकार आम लोगों की रक्षा और सुरक्षा के प्रति गंभीर है. लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं कैसे समुचित तरीके से उपलब्ध हो इस पर सरकार कृत संकल्पित है. कोरोना संकट काल की इस घड़ी में राज्य सरकार आम लोगों के साथ खड़ी है. लोगों को जरूरत के मुताबिक स्वास्थ्य सुविधाओं से लेकर मुफ्त उपचार भोजन व रहने तक की व्यवस्था उपलब्ध कराया जा रहा है.