रांची: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे रविवार हटिया सुंदरगढ़ बस्ती में अचानक पहुंचकर एनएसयूआई के सदस्यों द्वारा चलाये जा रहे किचन की प्रशंसा की.
विदित हो कि झारखंड एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिकेत राज एवं प्रदेश सचिव अभिजीत सिंह ने लॉकडॉउन के समय से ही निरतर हर क्षेत्र में जाकर जरूरतमंद असहाय रिक्शा चालक दिहाड़ी मजदूर एवम् प्रवासी मजदूर को अलग अलग प्रकार के भोजन करा रही है. कांग्रेस प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने कहा कि कांग्रेस के एक एक सिपाही जनसेवा के कार्यों में लगे हुए है वहीं एनएसयूआई ने जिस तरह से मानवता का परिचय दिया है वो काबिले तारीफ है वहीं झारखंड खेल कूद विभाग के चेयरमैन अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि एनएसयूआई किचन आज झारखंड वासियों के दिल में एक अलग जगह बना चुकी है. वहीं स्थानीय लोगों ने भी एनएसयूआई किचन की जम कर तारीफ की ओर एनएसयूआई सदस्यों को आशीर्वाद भी दिया. भोजन वितरण में कुणाल बंसल, सुष्मिता सेन, मनीष सिंह का उल्लेखनीय योगदान रहा.