रांची: लगातार 61 दिनों से कांग्रेस छात्र संगठन एन.एस.यू.आयी के प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह एवं टीम द्वारा गरीब जरूरतमंद लोग, प्रवासी मजदूर, भिक्षुक एवं दिहाड़ी मजदूरों को एन.एस.यू.आयी किट बांटा जा रहा एवं भोजन करवाया जा रहा है.
विदित हो कि एन.एस.यू.आयी किट में लस्सी, पानी, तरबूज, क्रीम बन, बिस्कुट, मास्क, केला दिया जा रहा है. हर सुबह 7 बजे पूरी टीम रांची के विभिन्न जगहों पर घूम घूम कर अपनी सेवा दे रहे.
हटिया स्टेशन, हिनू, बिग बाजार, खादगढ़ा बस स्टैंड, कांटाटोली चौक, फिरायालाल चौक पे किट बांटा जा रहा. हटिया में सेवा केंद्र बनाया गया है. जहां सब राशन, फल, पानी, एवं सभी प्रकार के खाने पीने की सामग्री रखी गयी है. प्रतिदिन 11 लोगों की टीम वहां आ के पैकिंग करते हैं उसके बाद सब एक साथ, बाइक, स्कूटी, कार में निकल पड़ते है किट बाटने.
प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह ने बताया कि एन.एस.यू.आयी के देश भर में जो मुहिम चल रही लड़ेंगे और जीतेंगे के तहत पूरे झारखंड प्रदेश में ये कार्य चल रहा.
एन.एस.यू.आयी की सोशल मीडिया की राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर आरुषि वंदना की अहम भूमिका है. उन्होंने कहा कि निस्वार्थ भाव से अपनी सेवा देने पर दिल से सुकून मिलता है. टीम में आकाश रजवार, प्रणव राज, अमन यादव, हिमांशु कुमार का बहुत बड़ा योगदान है.