बिश्वजीत शर्मा,
- बाहर से आने वाले श्रमिक खाली हाथ घर न लौटे एवं चेहरे पर ख़ुशी लेकर अपनो से मिलें।
साहिबगंज: कोरोना वायरस से निपटने के लिए राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन कई ठोस कदम उठा रहा है. जिला प्रशासन बाहर से आने वाले प्रवासी श्रमिकों को सुविधाएं दे रहीं है तथा उनकी बेहतरी के लिए कई प्रयास कर रहा है.
ज्ञात हो कि राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में बाहर से आ रहे प्रवासी श्रमिक, मजदूर तथा अन्य लोग जो कि जिला पहुंच रहे है, उन्हें 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन किया जा रहा हैं.
इस संबंध में श्रमिकों के परिवारों को राशन की कमी न हो इसलिये जिला प्रशासन द्वारा श्रमिकों को सूखा राशन भी दिया जा रहा है.
जिला प्रशासन चाहता है बाहर से आने वाले श्रमिक खाली हाथ घर न लौटे एवं चेहरे पर खुशी लेकर अपनो से मिलें.
आज राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में बाहर से आये श्रमिकों को सूखा राशन पैकेट दिया गया एवं मेडिकल टीम द्वारा उन्हें क्वारंटाइन कार्ड के साथ-साथ घर में क्वारंटाइन रहने की सलाह दी गयी.