रांची: राजधानी के विभिन्न निजी विद्यालयों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. अधिकतर स्कूलों में ऑफलाइन और ऑनलाइन आवेदन मिलने शुरू हो गये हैं. इस बार लिखित परीक्षा भी ऑनलाइन ही आयोजित की जायेंगी. कई विद्यालयों ने 10वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा के आधार पर नामांकन लेने का फैसला लिया है.
अपने विद्यालयों के विद्यार्थियों को प्री-बोर्ड परीक्षा के अंक के आधार पर साइंस, आर्टस व कॉमर्स विषय दिये जा रहे हैं. फिलहाल नामांकन प्रोवीजनल ही लिया जा रहा है. किसी कारणवश विद्यार्थी को 10वीं बोर्ड की परीक्षा में कम अंक प्राप्त होता है तो उसका नामांकन रद्द कर दिया जायेगा.
नामांकन के लिए ली गयी राशि प्रोसेसिंग चार्ज काट कर वापस कर दिया जायेगा. अधिक जानकारी के लिए स्कूल की वेबसाइट पर जा सकते हैं.
किन-किन स्कूलों में मिल रहे हैं फॉर्म
सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल: स्कूल की वेबसाइट पर 27 मई से साइंस व कॉमर्स के लिए आवेदन मिलने शुरू हो जायेंगे. साइंस के लिए प्री-बोर्ड या अर्द्धवार्षिक में 75 प्रतिशत व कॉमर्स के लिए 70 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है. फॉर्म की कीमत 1500 रुपये है.
- डीपीएस रांची: यहां प्रोविजनल नामांकन बंद है. जिन विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है उनका ऑनलाइन साक्षात्कार के बाद नामांकन लिया जायेगा.
- जेवीएम श्याीमली: साइंस, आर्टस व कॉमर्स के लिए फॉर्म मिलना बंद हो चुका है. तीनों संकायों के लिए ऑनलाइन परीक्षा 15 से 25 जून के बीच आयोजित की जायेगी.
- टेंडर हार्ट स्कूल: यहां फॉर्म ऑफलाइन और ऑनलाइन उपलब्ध है. विज्ञान संकाय के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू है. फॉर्म की कीमत 1000 रुपये है. आवेदन करने के लिए 10वीं के अर्द्धवार्षिक-प्री बोर्ड में 80 प्रतिशत से अधिक अंक होना अनिवार्य है. ऑनलाइन साक्षात्कार के माध्यम से विद्यार्थियों का चयन किया जायेगा.
- डीएवी हेहल: साइंस, कॉमर्स व आर्टस के लिए 30 मई तक ऑनलाइन आवेदन मिलेगा. साइंस के लिए 75 प्रतिशत, कॉमर्स के लिए 70 प्रतिशत व आर्टस के लिए 60 प्रतिशत अंक प्री-बोर्ड में लाने वाले विद्यार्थियों को दिया जा रहा है. फॉर्म की कीमत 1000 रुपये है.
- विवेकानंद विद्या मंदिर: स्कूल की वेबसाइट पर साइंस व कॉमर्स के लिए आवेदन उपलब्ध हैं. फॉर्म पांच जून तक स्कूल में जमा लिया जायेगा. प्री-बोर्ड परीक्षा में आये अंक के आधार पर स्कूल में प्रोविजनल एडमिशन लिया जायेगा. फॉर्म मूल्य 500 रुपये रखा गया है.
- शारदा ग्लोबल स्कूल: स्कूल की वेबसाइट पर फॉर्म साइंस, कॉमर्स व आर्टस के लिए दिया जा रहा है.
- फिरायालाल स्कूल: साइंस व कॉमर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन उपलब्ध है. नामांकन फर्स्टं टर्म व प्री-बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों को मिले अंक के आधार पर होगा. फॉर्म की कीमत 600 रुपये रखी गयी है.
- मनन विद्या स्कूल: साइंस व कॉमर्स के लिए ऑनलाइन नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. फॉर्म की कीमत 1000 रुपये है. अर्द्धवार्षिक व प्री-बोर्ड में आये अंक के आधार पर नामांकन टेस्ट के बाद लिया जायेगा.
- गुरुनानक स्कूल: साइंस व कॉमर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन मिल रहे हैं. फॉर्म की कीमत 1000 रुपये है. ऑनलाइन जांच परीक्षा के बाद नामांकन लिया जायेगा.
- केराली स्कूल: साइंस व कॉमर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन 27 मई से मिलना शुरू हो जायेगा. प्री-बोर्ड व अर्द्धवार्षिक परीक्षा के परिणाम की जानकारी देना अनिवार्य है. फॉर्म की कीमत 1000 रुपये है.
- ब्रिजफोर्ड स्कूल: साइंस, आर्टस व कॉमर्स के लिए ऑनलाइन फॉर्म मिल रहा है. फॉर्म 30 मई तक उपलब्ध रहेगा. इसके बाद ऑनलाइन साक्षात्कार होगा. फॉर्म की कीमत 1200 रुपये है.