रांची: पलामू जिले की पुलिस ने उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है. पलामू जिले की पुलिस ने चैनपुर थाना क्षेत्र से दोनों नक्सली समर्थकों को गिरफ्तार किया.
वे पुल निर्माण साइट पर लेवी मांगने पहुंचे थे. इस दौरान आठ नक्सली मौके से भागने में सफल रहे.
वहीं पुलिस ने नदी में फंसे एक पिकअप वैन को भी जब्त किया है और गिरफ्तार उग्रवादियों की निशानदेही पर ऑपरेशन चलाया जा रहा है.