रांची: आज ईद के मौके पर राजीव रंजन राजू (समाज सेवी) ने पूरे राज्यवासियों को मुबारकबाद दी एवं उन्होंने कहा की यह त्योहार सभी के जीवन में शांति और खुशियां ले कर आये.
हमारे संवाददाता से मोबाइल पर बातचीत के क्रम में उन्होंने कहा की देश आज वैश्विक महामारी से जूझ रहा है और हमें एकजुट हो कर इस पर जीत हासिल करनी है और यह तभी संभव है जब हम सब एक हो इससे लड़ेंगे.
आज कुछ ताकतें हमे कमजोर करने की कोशिश करेंगी जिसकी हमें पहचान करने की जरूरत है. उन्होंने आगे कहा कि मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं है और हमें समाज के दबे कुचले लोगों की मदद करनी चाहिए.
राजीव रंजन राजू जोकी एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं ने आज अपने आवास पर ही गरीब और असहाय लोगों के बीच राशन और नये कपडों का भी वितरण किया. इस मौके पर धर्म गुरु बन्धन तिग्गा, मुखिया जयवन्त तिग्गा, उप मुखिया मोइन आलम, प्रेम कुमार साहू, महादेव तिग्गा, चारो तिग्गा एवं आसपास के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.