रांची: गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने राज्य भर के लोगो विशेषकर मुस्लिम समाज को ईद -उल – फित्र की मुबारकबाद दी है. उन्होंने कहा है कि पवित्र रमजान के बाद ईद- उल- फित्र का त्यौहार मनाया जा रहा है.
इस समय हम सब कोरोना की विपदा से लड़ रहे हैं. लॉकडाउन का हम सब पालन भी कर रहे हैं. कोरोना संकट से देश को उबारने में हम सब कोरोना योद्धाओं के साथ खड़े हैं.
उन्होंने कहा कि मौजूदा वक्त में पूरी मानव जाति पर कोरोना का संकट बना हुआ है और इसका मुकाबला हम सब ईद -उल- फित्र के आपसी भाईचारा और एकता के साथ सौहार्द की भावना बनाए रखने के संदेश को अपने-अपने जीवन में आत्मसात कर कर सकते हैं.
ईद-उल-फित्र के संदेश की प्रासंगिकता काफी बढ़ गई है. पहली बार ऐसा वक्त आया है जब ईद-उल-फित्र सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर मनाया जा रहा है.
लॉकडाउन की वजह से मुस्लिम समाज के लोग अपने रिश्तेदारों एवं परिवार से दूर रहकर ईद-उल-फित्र का त्यौहार मना रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसी प्रकार हम सब आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए कोरोना संक्रमण को समाप्त करने के लिए लड़ रहे सभी स्वास्थ कर्मी, स्वच्छता एवं सुरक्षा कर्मियों के साथ खड़े रहने की जरुरत है. इसके साथ ही तय किए गए गाइडलाइन का पालन किए जाने की जरूरत है.