हजारीबाग: सुबह से कोरोना पेशेंट की संख्या बढ़ने की खबरों के बीच हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल से अच्छी खबर आ रही है.
सात कोरोना मरीज स्वस्थ हुए, ताली से उनका स्वागत कर उन्हें अस्पताल परिसर से रवाना किया गया. दो- दो बार रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें छोड़ा गया. सबसे बड़ी बात यह है कि मौत किसी की नहीं हुई है और सभी कोरोना को हराकर निकल रहे हैं.