रामगढ़: दुलमी प्रखंड कुल्ही के केझीया घाटी में महाराष्ट्र मुंबई से प्रवासी मजदूरों को लेकर जा रहे पश्चिम बंगाल GJ-11T- 1817 ब्रेक फेल हो जाने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गयी, जिसमें दर्जनों लोग घायल हो गए.
बता दें कि बस में 80 लोग लगभग सवार थे.
इसकी सूचना मिलने पर तुरंत घटनास्थल पहुंची स्थानीय विधायक ममता देवी घायलों के समुचित इलाज के लिए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से बात की.
साथ ही सुरक्षित बच्चे प्रवासी मजदूरों के लिए पानी, बिस्किट तुरंत लेकर पहुंची. वहीं रामगढ़ डीसी से बात कर बस की व्यवस्था के लिए कहा गया.
मौके पर रजरप्पा थाना, गोला थाना, सिकिदिरी थाना के पुलिस पहुंची. मौके पर कांग्रेस के युवा नेता सह समाजसेवी सुधीर, मंगलेश, पवन, प्रदीप कुमार, उतम कुमार, अमित कुमार, अजय भोक्ता, गंगा कुमार, शुभम कुमार, हेमंत महतो व दुलमी बिडिओ दुलमी सीओ भी घटनास्थल पहुंचकर राहत कार्य में जुट गये.