-
राज्य के शहरी निकायों को नगर विकास सचिव का आदेश
रांंची: राज्य के नगर विकास सचिव विनय कुमार चौबे ने सभी नाला नालियों की सफाई कराने का निर्देश सोमवार को दिया. सचिव ने यह निर्देश सभी शहरी निकायों को दिया है. उन्होंने निर्देश में कहा है कि 31 मई तक शहरों के सभी नाला नाली की सफाई कम से कम एक बार अवश्य हो जानी चाहिए.
सचिव चौबे ने कहा है कि बरसात आने से पहले यह कार्य हरहाल में पूरा हो जाना चाहिए, ताकि वर्षा होने पर नाले नालियों में पानी का बहाव होता रहे. नालियां जाम नहीं हों.
सचिव ने कहा है कि नालियों की सफाई के लिए अतिरिक्त सफाई श्रमिकों की जरूरत पडे़ तो रोजाही पर रखा जा सकता है. अतिरिक्त सफाई श्रमिकों का पारिश्रमिक शहरी निकाय नागरिक सुविधा निधि से कर सकते है. इसके लिए विशेष कार्य योजना बनाई जाये.