लातेहार: राजस्थान की ओर से चलने वाली लू के थपेड़ों ने लातेहार का तापमान भी 46 के पार पहुंचा दिया है. सोमवार को लातेहार का तापमान 46 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. आग उगलते आसमान और तपती धरती से बढ़े हुए तापमान से जहां आम आदमी बेहाल है. वहीं पशु पक्षियों को अपना अस्तित्व बचाने के लिए प्रकृति के इस भीषण कहर से जूझना पड़ रहा है. लोग सुबह के 9:00 बजे से ही घर के बाहर के सारे काम निपटा कर अपने-अपने घरों में दुबक जा रहे हैं.
लॉकडाउन का पालन करवा रहा यह 46 का पारा
सच कहा जाए तो अप्रत्यक्ष रुप से यह 46 डिग्री का पारा सरकार द्वारा घोषित संपूर्ण लॉक डाउन का पालन करवाने में सक्षम साबित हो रहा है. सुबह के 9:00 बजे के पहले ही लोग अपना आवश्यक काम निपटा कर चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी से बचने के लिए अपने अपने घरों में दुबक जा रहे हैं. मानों प्रकृति ने भी लोगों से लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए अपना मूड गर्म कर लिया है.