अरविन्द पटेल,
महराजगंज: स्टेट नोडल ऑफिसर कोविड-19/विशेष सचिव व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास हरिकेश चौरसिया ने जनपद भ्रमण के दौरान ग्राम चण्डीथान, ग्राम सम्पतिहा, ग्राम बरवा कलां, एकमा लक्ष्मी पुर, ब्लाक नौतनवा का निरीक्षण किया तथा निगरानी समिति के सदस्यों व ग्रामीणों से बात की तथा उनके कार्यों का जायजा लिया. कार्य संतोषजनक पाया गया.