रांची: झारखंड बोर्ड 10वीं & 12वीं के नतीजे जूलाई 2020 के पहले सप्ताह तक जारी किया जायेगा. यह जानकारी जैक बोर्ड के अधिकारियों के हवाले से दी गई. बोर्ड के अधिकारी ने बताया कि झारखंड बोर्ड के मैट्रिक और इंटरमीडिएट के नतीजे जुलाई के पहले सप्ताह तक जारी करने का लक्ष्य रखा गया है.
झारखण्ड बोर्ड (जैक) के सचिव ने कहा कि बोर्ड के 10वीं & 12वीं परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 28 मई 2020 से शुरू किया जायेगा. इन कापियों के मूल्यांकन के लिए 19 जिलों में 67 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं. बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य में करीब 9500 शिक्षक शामिल किये गये हैं. मूल्यांकन का कार्य करीब दो महीने लेट शुरू हो रहा है. इसके पहले झारखंड बोर्ड मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन प्रक्रिया मार्च महीने में शुरू की गई थी परन्तु कोरोना संक्रमण और देश व्यापी लॉकडाउन ने बोर्ड की इस प्रक्रिया पर पानी फेर दिया. परिणाम स्वरूप झारखण्ड बोर्ड ने कॉपियों की जांच प्रक्रिया को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया था.
झारखण्ड बोर्ड की कॉपियों की जांच के शुरू होने के पहले दिशा – निर्देश जारी किये गए थे. काउंसिल के अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह ने कहा था कि मूल्यांकन केंद्र के कमरे में एक बेंच और एक डेस्क पर केवल एक शिक्षक/ परीक्षक ही बैठेंगें. दो बेंच डेस्क के मध्य 6 फीट की दूरी रखे जाने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही परीक्षक को मास्क और सेनेटाइजर उपलब्ध कराया जायेगा. मूल्यांकन केंद्रों की साफ़-सफाई की पूरी जिम्मेदारी केंद्र निदेशक को दी जाएगी. काउंसिल ने बताया था कि मूल्यांकन को लेकर सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों के साथ अगली बैठक 29 अप्रैल को वीडियो कांफ्रेंस के द्वारा की गई थी जिसमें सभी मूल्यांकन केंद्रों की समीक्षा करने की बात थी.
शैक्षिक वर्ष 2019-20 में झारखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा 11 फरवरी 2020 को शुरू हुई थी और 28 फरवरी 2020 को समाप्त हुई थी. जहाँ कक्षा 10वीं की परीक्षा फर्स्ट शिफ्ट में 9.45 बजे से 1 बजे तक चली तो वहीँ कक्षा 12वीं की परीक्षा दूसरी शिफ्ट में 2 बजे शुरू होकर 5.15 बजे तक आयोजित की गई.
वर्ष 2019 में झारखण्ड बोर्ड के कक्षा 10वीं में कुल 70.77 प्रतिशत स्टूडेंट्स उत्तीर्ण हुए थे. जिसमें लड़कों का पास प्रतिशत 72.99, जबकि लड़कियों का पास प्रतिशत 68.67 था. यहाँ पर लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों की तुलना में कम रहा. 10 वीं कक्षा में पास हुए कुल स्टूडेंट्स में 1,67,916 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिविजन, 1,25,853 स्टूडेंट्स सेकेंड डिविजन और 16,389 स्टूडेंट्स थर्ड डिविजन पास हुए थे.