दुमका: झारखंड के दुमका जिले में रविवार और सोमवार की शाम अचानक तेज, आंधी तूफान के साथ भारी वर्षा से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. दो दिन के दौरान कुछ देर हुई भारी वर्षा,आंधी तूफान से ग्रामीण क्षेत्रों में अवस्थित दर्जनों घरों को क्षतिग्रस्त हो गया. इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी भाजपा की वरिष्ठ नेता और पूर्व समाज कल्याण मंत्री डाक्टर लोईस मरांडी, जिलाध्यक्ष निवास मंडल के वर्षा, आँधी से प्रभावित रानीबाहल गांव पहुंचकर कर प्रभावित इलाके का जायजा लिया और आंधी के दौरान पेड़ से गिरने से मृत व्यक्ति के परिवार से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया.
डॉ मराण्डी ने सभी प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण के दौरान प्रभावित परिवार को खाद्य सामग्री और तिरपाल मुहैया कराने के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी से बात कर मृतक के परिवार को सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत राशि शीघ्र देने के साथ आंधी से जिनका घर पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गया है. सभी को प्रधानमंत्री आवास देने का आग्रह किया. उन्होंने दूरभाष पर उपायुक्त से बात कर अंधी से प्रभावित परिवार को आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने का आग्रह किया.