रांची: उपायुक्त राय महिमापत रे के निर्देश पर जिला प्रशासन के अधिकारी सोमवार देर शाम रिम्स में भर्ती उन घायल प्रवासी श्रमिकों को देखने पहुंचे जो अपराह्न में सिकदिरी घाटी में एक बस दुर्घटना में घायल हो गए थे. उक्त बस महाराष्ट्र से पश्चिम बंगाल के श्रमिकों को लेकर इस क्षेत्र से गुजर रही थी. उपायुक्त के निर्देश पर डीडीसी अनन्य मित्तल, एसडीओ लोकेश मिश्रा, एसपी सौरभ एवं डिप्टी कलेक्टर संजय कुमार घायलों का हाल जानने रिम्स पहुंचे हुये थे.
अधिकारियों ने घायलों से मिल कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि रांची जिला प्रशासन की तरफ से उन्हें हर संभव मदद की जाएगी तथा उनकी समुचित देखभाल की जाएगी. कहा कि यहां भर्ती इन सभी 23 श्रमिकों को डिस्चार्ज होने पर जिला प्रशासन उनके गृह राज्य भेजने की व्यवस्था करेगा. मौके पर जिला प्रशासन की ओर से रिम्स में इंसीडेंट कमांडर के रूप में प्रतिनियुक्त सीओ बड़गई श्री शैलेश कुमार भी मौजूद थे. डीडीसी श्री मित्तल ने अपने इंसीडेंट कमांडर तथा रिम्स के चिकित्सकों से घायलों का बेहतर ध्यान रखने को कहा.