अरविन्द पटेल,
महराजगंज(UP): जिलाधिकारी उज्ज्वल कुमार ने बताया कि दिनांक 22 मई के जांच नमूनों की रिपोर्ट में 05 पॉजिटिव पाये गये है.पॉजिटिव पाये गये व्यक्तियों में 1 कटहरा महराजगंज का तथा 4 ग्राम मिश्रौलिया , मिठौरा महराजगंज के रहने वाले है, जो दिल्ली से आये हैं.
इसके अलावा एक व्यक्ति घुघली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा परसौनी बुजुर्ग टोला नटिया में बृजभूषण पुत्र प्रेम साहनी जो 6 महीने पूर्व वह अपनी रोजी-रोटी की तलाश में महाराष्ट्र के सोलापुर में कमाने गया था.
अभी 4 महीने हुये थे कि लॉकडाउन में फस गया जब तक उसके पास पैसे थे तब तक काम चला जब उसके पास पैसे समाप्त होने वाले थे तो किसी तरह वो बंदोबस्त करके ट्रक से 10 मई को अपने गांव आया 9 दिन ग्रामसभा के प्राथमिक विद्यालय में क्वारन्टीन रहा फिर अपने घर गया 22 मई को अपने गांव में मित्रो के साथ क्रिकेट खेला 23 मई को जब अचानक करीब 5 बजे सांस की दिक्कत हुई तो डॉक्टरों की टीम ने कोरोना जांच कराई तो पॉजिटिव पाया गया. जिसे इलाज हेतु मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेजा जा गया है.