अरविन्द पटेल,
महराजगंज (UP): सोमवार को जिले के 14 उपनिरीक्षकों का तबादला कर दिया गया.
जिसमे नीरज राय को नगर कोतवाली से धुंधली, जयशंकर मिश्रा को सिंदुरिया कोतवाली से क़स्बा फरेंदा, सूर्यभान पनियरा से मितौली कोतवाली, जयनारायण यादव क़स्बा फरेंदा से खुटहा पनियरा, कृष्णा कुमार को मुजरि पनियरा से मिठौरा निचलौल, स्वतंत्र को धुंधली से नौतनवा , राजेंद्र कुमार सिंह को बहुआर निचलौल से फरेंदा, बृजेश कुमार सिंह को बिउटहा कोठीभार से बहुआर निचलौल , महेंद्र यादव को थाना कोतवाली से नगर कोतवाली , दिलीप सिंह को अड्डा बाजार नौतनवा से निचलौल , विकाश यादव को धुंधली से नौतनवा अड्डा बाजार नौतनवा , विजयशंकर यादव को थाना फरेंदा से पनियर, दिनेश कुमार मितौली कोतवाली से सिंदुरिया कोतवाली , अरुण कुमार दुबे को थाना परसा मालिक से बिउटहा तबादला कर दिया गया है .