चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले में कोरोना के और तीन मामले पाए गए हैं. सोमवार को देर रात जिले में 3 और कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति होने की पुष्टि जांच रिपोर्ट से हुई है. तीनों पीड़ित व्यक्तियों को कोविड-19 समर्पित रेलवे अस्पताल, चक्रधरपुर पहुंचाया गया है.
उपायुक्त अरवा राजकमल ने बताया कि प्रथम द्रष्टया तीनों पीड़ित व्यक्ति का दूसरे राज्य से आने की ट्रैवल हिस्ट्री है. पॉजिटिव पाए गए तीन व्यक्ति में से दो व्यक्ति सदर अनुमंडल क्षेत्र के तथा एक व्यक्ति जगन्नाथपुर अनुमंडल क्षेत्र का रहने वाला है. इसके साथ ही जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति की कुल संख्या बढ़कर दस हो गई है.