★ मेष :- रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे. कोई बड़ा काम हो सकता है. प्रसन्नता रहेगी. अप्रत्याशित लाभ हो सकता है. घर-परिवार की चिंता बनी रहेगी. विवाद से क्लेश हो सकता है. व्यवसाय ठीक चलेगा. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. जुए-सट्टे व लॉटरी के चक्कर में न पड़ें.
★ वृष :- व्यवसाय ठीक चलेगा. आय बनी रहेगी. दूसरों पर अधिक भरोसा न करें. बनते कामों में विघ्न आ सकता है. धैर्य रखें. वरिष्ठजनों की सलाह मानें. कोई बड़ा खर्च सामने आएगा. कर्ज लेना पड़ सकता है. वाणी पर नियंत्रण आवश्यक है. घर-परिवार की चिंता रहेगी.
★ मिथुन :- कुसंगति से हानि होगी. प्रतिष्ठित जनों का मार्गदर्शन तथा सहयोग मिलेगा. आय में वृद्धि होगी. भाग्य का साथ मिलेगा. प्रमाद न करें. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है. परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी.
★ कर्क :- रोजगार में वृद्धि होगी. कई दिनों से अटके कार्य अब पूरे होंगे. चिंता तथा तनाव रहेंगे. दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं. क्रोध पर नियंत्रण रखें. आर्थिक नीति में परिवर्तन से तत्काल लाभ नहीं मिलेगा. कार्यप्रणाली में सुधार होगा. मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी.
★ सिंह :- राजकीय सहयोग प्राप्त होगा. व्यवसाय ठीक चलेगा. स्वास्थ्य कमजोर रहेगा. पारिवारिक मांगलिक कार्य की योजना बन सकती है. प्रसन्नता रहेगी. कोई बाहरी वरिष्ठ व्यक्ति का मार्गदर्शन प्राप्त होगा. तंत्र-मंत्र में रुचि रहेगी. अपरिचित व्यक्ति की बातों में न आएं.
★ कन्या :- जोखिम व जमानत के कार्य टालें. बेचैनी रहेगी. जोखिम व जमानत के कार्य बिलकुल न करें. घर-बाहर अशांति रहेगी. आय में कमी रहेगी. व्यवसाय ठीक चलेगा. प्रयास करते रहें. पुरानी व्याधि उठ सकती है. चोट व दुर्घटना से बड़ी हानि हो सकती है. क्रोध पर नियंत्रण रखें.
★ तुला :- घर-बाहर जो रुके कार्य हैं, उनमें गति आएगी. पारिवारिक सहयोग मिलेगा. व्यवसाय ठीक चलेगा. घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी. वैवाहिक प्रस्ताव प्राप्त हो सकता है. भागदौड़ की अधिकता स्वास्थ्य को प्रभावित करेगी. राजकीय कार्य मनोनुकूल रहेंगे. प्रतिद्वंद्वी शांत रहेंगे.
★ वृश्चिक :- किसी बड़े कार्य को करने की योजना बनेगी. घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी. कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. लाभ होगा. लेन-देन में सावधानी रखें. भूमि व भवन संबंधी कार्य मनोनुकूल लाभ देंगे. कष्ट, भय व तनाव का वातावरण बन सकता है. बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे.
★ धनु :- पारिवारिक सहयोग मिलेगा. व्यवसाय ठीक चलेगा. अनावश्यक क्रोध करने से बचें. घर-बाहर मित्र व संबंधियों के साथ मनोरंजक समय व्यतीत होगा. यात्रा सफल रहेगी. अच्छे व्यंजनों का आनंद प्राप्त होगा. आय में वृद्धि होगी. रुके कार्यों में गति आएगी.
★ मकर :- जोखिम व जमानत के कार्य टालें. फालतू के आरोप लग सकते हैं. लेन-देन में सावधानी आवश्यक है, धैर्य रखें. उत्तेजना पर नियंत्रण रखें. अनावश्यक विवाद हो सकता है. घर-बाहर सहयोग नहीं मिलेगा. बुरी खबर मिल सकती है. भागदौड़ रहेगी.
★ कुंभ :- भाग्य का साथ मिलेगा. नौकरी में अधिकारीगण प्रसन्न रहेंगे. घर-बाहर सहयोग मिलेगा. पराक्रम व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. समाज में मान-सम्मान मिलेगा. थोड़ी मेहनत से बड़ा लाभ हो सकता है. रोजगार तथा आय में वृद्धि होगी.
★ मीन :- भाइयों का सहयोग नहीं मिलेगा. मतभेद हो सकते हैं. व्यवसाय ठीक चलेगा. थकान रहेगी. शुभ समाचार मिलेंगे. प्रसन्नता रहेगी. पुराने भूले-बिसरे मित्र व संबंधियों से मुलाकात होगी. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. कोई बड़ा काम प्रारंभ करने की योजना बनेगी.