जमशेदपुर : बिष्टुपुर थाना अंतर्गत शांति हरि टावर में 35 वर्षीय व्यवसायी जय पारिख के लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली चलने से व्यवसायी घायल होकर गिर पड़ा. वही आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने व्यवसायी जय पारिख को टीएमएच पहुंचाया. जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. उधर घटना की सूचना मिलते ही बिष्टुपुर पुलिस मौके पर पहुंची औऱ मामले की तप्तीश में जुट गई है. उधर घटना के बाद बिष्टुपुर पुलिस ने कुछ भी बताने से साफ इंकार कर दिया गया. वहीं घायल व्यवसायी के भाई संदीप पारिख का कहना है कि जय पारिख किसी काम से घर से निकल रहे थे जैसे ही अपनी गाड़ी में बैठने के लिए झुके, अचानक रिवॉल्वर से गोली चल गई और गोली उनके पैर में लगी. बताया जाता है कि घायल व्यवसायी का टाटा स्टील में ठेकेदार है और वह शांति हरि टॉवर में तीसरे तल्ले स्थित फ्लैट संख्या 24 में रहते है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में पूछताछ कर रही है.