रांची: मंगलवार को उपायुक्त रांची राय महिमापत रे ने खेलगांव स्थित क्वारेन्टीन सेंटर एवं ट्रांजिट शेल्टरहोम का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विभिन्न सेंटर पर उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया. ट्रांजिट शेल्टरहोम से खुलनेवाली इंटरडिस्ट्रिक्ट एवं इंटरस्टेट बसों का मुआयना करने के पश्चात प्रतिनियुक्त पदधिकारियों को माइग्रेंट श्रमिकों के लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही उन्होंने किसी भी समस्या की स्थिति में या किसी आवश्यक जरूरत को सीधे उनके संज्ञान में लाने को कहा.
बेहतर साफ सफाई का निर्देश
निरीक्षण के दौरान उन्होंने खेलगांव परिसर स्थित प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित करवाने का निर्देश दिया. कार्यपालक पदाधिकारी ने परिसर की साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करवाने का निर्देश दिया. मौके पर मौजूद श्रमिक जिन्हें अलग-अलग बसों के जरिए उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही थी, उनसे मिलकर उन्होंने उनका हाल-चाल लिया. साथ ही, खाने पीने संबंधी व्यवस्था के बारे में उनसे जानकारी ली.
उपायुक्त राय महिमापत रे ने कहा, “महामारी के इस संकट काल में हम सभी को एकजूट हो कर चलना है साथ ही हर जरूरतमंद की जरूरत का भी ख्याल रखना है. जिला प्रशासन हर एक व्यक्ति को आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने का हरसंभव प्रयास कर रहा है. इस उद्देश्य में अन्य संगठनों से मिलने वाली मदद के लिए भी उन्होंने उनको धन्यवाद दिया.