रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चाकुलिया में 13 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद गर्भवती होने के मामले में कड़ी सजा के लिए सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है.
सीएम ने बच्ची को स्वास्थ्य, काउंसलिंग और न्याययिक मदद पहुंचाने के लिए झारखंड पुलिस को निर्देश दिया है. दूसरी ओर झारखंड पुलिस की ओर से मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई है कि मामले को संज्ञान में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.